ऑनर किलिंग: भतीजी करना चाहती थी दूसरी शादी, ताऊ ने धोखे से बुलाकर करवा दी हत्‍या

By: Pinki Thu, 31 Dec 2020 6:23:29

ऑनर किलिंग: भतीजी करना चाहती थी दूसरी शादी, ताऊ ने धोखे से बुलाकर करवा दी हत्‍या

हरियाणा के रोहतक से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां, प्रेम प्रसंग के कारण युवती के परिजनों ने युवती सहित उसके प्रेमी और उसके परिजनों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में युवती और प्रेमी का भाई है। वहीं प्रेमी गोली लगने के कारण पीजीआईएमएस में भर्ती है। पुलिस ने बुधवार देर शाम को इस डबल मर्डर केस में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं। ऑनर क‍िल‍िंंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती की पहचान पूजा के रूप में हुई है जो कि विवाहित थी। अपने पति से अनबन होने के कारण अलग रह रही थी। मृतक युवती के माता-पिता की मौत होने के बाद ताऊ ने उसकी शादी करवाई थी। पति से अलग रहने के दौरान मोहित नाम के एक युवक के साथ पूजा की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए। बुधवार को ताऊ ने सहमति जताते के हुए उनकी शादी कोर्ट में करवाने के बहाने लड़के के परिवार को अपनी भतीजी सहित दिल्ली बाईपास पर बुलाया था। वहीं उनपर गोलीबारी की गई।

पुलिस ने लड़की के ताऊ, ताई, चचेरे भाई और मुख्य आरोपी के साले को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी का छोटा लड़का अभी फरार है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक युवती की पहचान पूजा पुत्री सिलकराम निवासी गांव कन्हैली के रूप मे हुई है। मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र कृष्ण निवासी गांव बखेता व घायल युवक की पहचान मोहित पुत्र कृष्ण निवासी गांव बखेता के रूप में हुई है। कृष्ण निवासी बखेता की शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग संख्या 461/2020 में मामला दर्ज किया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पूजा के माता-पिता व भाई का देहांत हो चुका है। पूजा की शादी जटखेड़ी जिला झज्जर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। कुछ समय बाद दोनों में अनबन हो गई और वे अलग-अलग रहने लगे। उसके बाद रोहित व पूजा को आपस में प्रेम हो गया। पूजा के ताऊ कुलदीप ने रोहित के परिवार से मिलकर पूजा का रिश्ता तय किया। बुधवार को ताऊ ने ही रोहित व उसके परिवार को कोर्ट मैरिज कराने के लिए रोहतक में बुलाया था।

दोपहर बाद कुलदीप ने रोहित व उसके परिवार को फोन कर दिल्ली बाईपास के पास आने को कहा। दिल्ली बाईपास पर कार में कुलदीप, कुलदीप का लड़का कपिल, पूजा व एक अन्य युवक बैठा था। रोहित व उसका परिवार मौके पर पहुंचा तो कुलदीप व कपिल ने रोहित व उसके भाई मोहित को गोली मारी। रोहित के पिता कृष्ण, मां व बहन ने भागकर अपनी जान बचाई।

आरोपी कुलदीप पुत्र प्रीत सिंह निवासी गांव कन्हेली, उसकी पत्नी मुन्नी व लड़का मंजीत व उसके साले के लड़के विकास उर्फ विक्की पुत्र शमशेर को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने मीडिया के सामने कबूल किया कि पूजा को मारने के अलावा कोई चारा नहीं था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com